विदिशा। नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 1 हजार 845 विद्यार्थी अनुपिस्थत रहे।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए दर्ज परीक्षार्थी 5529 थे इनमें 3684 परीक्षार्थी उपिस्थत हुए जबकि 1845 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इस परीक्षा के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक हुई। इनमें विदिशा जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्वालय में 408 परीक्षार्थी में से 309 ने परीक्षा दी। एमएलबी केंद्र पर 408 में से 276 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। इसी तरह केंद्रीय विद्वालय में कुल दर्ज 309 परीक्षार्थी में 203 ने परीक्षा दी। बीआरसी लक्ष्मणसिंह यादव सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।