एक ही बग्घी पर सवार होकर दुल्हनिया लेने निकले हिन्दू और मुस्लिम दूल्हा
विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा में एक अनोखी शादी देखने को मिली है ,जिसमें एक ही बग्गी पर बैठकर हिंदू और मुस्लिम दूल्हे अपनी दुल्हन लेने रवाना हुए। दरअसल विदिशा में बड़ा गणेश मंदिर सेवा समिति ने 20 जोड़ों का धूमधाम से सामूहिक विवाह कराया। इस विवाह में 19 जोड़ी हिंदू और एक जोड़े मुस्लिम के थे।
खबर के मुताबिक सामूहिक विवाह में ढोल नगाड़ों के साथ बारात निकाली गई इसमें 20 दूल्हे 10 बोगियों में सवार होकर अपनी दुल्हन के पास पहुंचे सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र वह बग्गी रही जिसमें एक हिंदू और एक मुस्लिम दुलार साथ बैठकर अपनी बारात में निकले। इस सामूहिक विवाह की बारात का नजारा ऐसा था की देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
सभी 20 दूल्हों को 10 बग्घी में बैठाकर माधवगंज से भव्य बारात निकाली गई। मुखर्जी नगर में जब बारात पहुंची तो लोगों ने धूमधाम से दूल्हों का स्वागत किया, सभी जोड़ों के लिए एक एक पंडित...










