विदिशा। एक बार फिर निर्माण कार्यों के मामले में नगर पालिका की उदासीनता सामने आ रही है। वर्षों से नपा बिना कोई प्लानिंग के कार्य करती आ रही और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस बार भी ऐसा ही दिखाई दे रहा है। बारिश पूर्व नगरपालिका सुस्त रही और एकवक्त पर जागी। इस माह में नपा ने 1 करोड़ 97 लाख के निर्माण कार्य के टैंडर जारी कर दिए हैं। यह जानते हुए भी कि एक माह में टैंडर प्रक्रिया पूरी होगी और बारिश शुरू हो जाएगी और अब बारिश से पहले आचार संहिता के बादल भी मंडराने लगे हैंं। नपा कर्मचारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी और नगरीय निकाय को लेकर भी दो-चार दिनों में आचार संहिता लगी तो यह सभी कार्य टैंडर नहीं खुल पाने व वर्क आर्डर न होने से शुरू नहीं पाएंगे।
मालूम हो कि शहर की िस्थति बारिश से बचाव को लेकर ज्यादा संतोषजनक नहीं है। परिषद के कार्यकाल की समाप्ति केे साथ ही पिछले दो वर्ष से बारिश की जल निकासी को लेकर कोई कार्य नहीं हो पाए हैं। परिषद के बाद प्रशासक से नागरिकों को खासी उम्मीद थी, लेकिन विकास कार्यों पर विराम लगा रहा। पुराने नाले, नालियों व सड़कों के स्वीकृत कार्यों की जहां अनदेखी हुई वहीं नए कार्य शुरू नहीं हो पाए और अब मई माह में कुछ कार्यों के टैंडर जारी किए गए हैं जो वर्क आर्डर न हो पाने की िस्थति में अगर आचार संहिता लागू हो गई तो यह कार्य नहीं हो पाएंगे। वहीं पूर्व वर्षों की तरह अच्छी बारिश हो गई तो शहर की कई बस्तियां संकट में आ जाएंगी।
इन प्रमुख कार्यों पर लग सकता ग्रहण
नपा ने इस माह जिन प्रमुख कार्यों के टैंडर निकाले उनमें मुख्य कार्य ईदगाह चौराहे से नीमताल चौराहा तक डामरीकृत सड़क का कार्य है।यह कार्य परिषद के पूरे पांच साल सौंदर्यीकरण की प्राथमिकता में रही है, क्योंकि शहर का यह मार्ग सांची व भोपाल से जुड़ता है। इस मार्ग को संवारने के लिए सुंदरता के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते रहे। यहां तक यह मार्ग रंगीन रोशनी से रोशन है लेकिन सड़क ऐसी कि खंभों की रोशनी पर नजर डालो तो सड़क के गड्ढों के कारण वाहन चालक संतुलन खो देता है। सड़क की यह दयनीय िस्थति एक वर्ष से अधिक समय से बनी हुई है और नपा अब बारिश सिर पर आते ही इसे 84 लाख में बनाना चाह रही है। टैंडर हो चुके और कुछ ही दिन में आचार संहिता लग गई तो यह कार्य रुक जाएगा और दूसरी बारिश में भी लोगों को गड्ढे भरी सडक से ही जूझना पड़ेगा। इसके अलावा 73 लाख की लागत की शहर की अन्य पांच सीसी सड़कों केे टैंडर भी हाल ही में 17 मई को किए गए है। वहीं 40 लाख में दो सुलभ कांप्लेक्स बनाने के भी टैंडर हुए है जो अब आचार संहिता लगने एवं टैंडर प्रक्रिया व वर्क आर्डर न होने से रुकेंगे। वहीं बारिश के कारण भी यह कार्य प्रभावित रहेंगे।
बारिश में यह क्षेत्र आते हैं आफत में
शहर में अधिक बारिश के दौरान उदयनगर, नौलखी, सुभाषनगर,बंटीनगर, रॉयल सिटी, रायपुरा, भोपाल मार्ग स्थित काली मंदिर के समीप की बस्ती, पूरनपुरा, बालकदास की तलैया, करैयाखेड़ा हरिपुरा,आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनती है। वहीं डंडापुरा, नीमताल से तिलक चौक की ओर जाने वाले मार्ग एवं अस्पताल मार्ग, सिंधी कॉलोनी मार्ग पर जल निकासी ठीक नहीं होने इन स्थानों पर बारिश के पानी से सड़कें लबालब रहती है और वाहन नहीं निकल पाते हैं। यह समस्या वर्षों पुरानी है लेकिन समस्या का स्थायी हल इन सात वर्ष में भी नहीं निकाला जा सका है।
अचानक चुनाव आ जाने से यह िस्थति बन रही है। मई माह में कई कार्यों के टैंडर हो चुके जो एक माह बाद जून में खुलने है। इनमें कुछ टैंडर 3 जून को खुलना है। इस तरह अगर 3 जून तक आचार संहिता लगी तो सभी कार्य रुक जाएंगे।
-सुधीरसिंह, सीएमओ