विदिशा। मेडिकल कॉलेज में एक महिला मरीज के कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस ऑपरेशन में प्राइवेट में करीब 3 लाख रुपए का खर्च था लेकिन मेडिकल कॉलेज में यहऑपरेशन निशुल्क हो गया,जिससे मरीज व उसके परिजनों को राहत मिली।
मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 53 वर्षीय मीना दुबे करीब 10 दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। उनके कूल्हे की हड्डी में फैक्चर था। मरीज के परिजनों को आश्वस्त किया कि यह ऑपरेशन यहां कर लिया जाएगा परिजनों के मानसिक रूप से तैयार होने पर चिकित्सकों की टीम ने सफल मॉडयूलर बाइपोलर हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई। इस टीम में डॉ. अतुल वार्ष्णेय, डॉ.सनत सिंह, डॉ.सुनील किरार, डॉ.विपिन , डॉ. विनायक गौर आदि शामिल रहे। यह ऑपरेशन करीब तीन घंटे चला। वहीं मरीज के परिजन आरएमपी नगर निवासी प्रदीप दुबे ने बताया कि विदिशा निवासी उनकी बहन मीना दुबे बीना में एक कार्यक्रम में गई थी जहां पैर फिसलने से गिरी और उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। असहनीय दर्द होने से उन्हें यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और फिर प्राइवेट में उपचार कराने का मन बना रहे थे, लेकिन डॉक्टरों की समझाइश पर उन्होंने वहीं उपचार कराना तय किया। उन्होंने बताया कि प्राइवेट में इस ऑपरेशन में करीब तीन लाख रुपए तक खर्च बताया गया था लेकिन यहां मेडिकल कॉलेज में यह ऑपरेशन निशुल्क हो गया। उन्होंने बताया कि मरीज काे अब असहनीय दर्द से मुक्ति मिली है, वहीं खर्च बचने से परिजन भी राहत महसूस कर रहे हैं।