मध्यप्रदेश में जून 2022 में शिक्षा विभाग को चुनौती से जूझना पड़ रहा है। नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव होना है। साथ ही विभिन्न परीक्षाएं भी होंगी, इस दौरान नया शिक्षा सत्र भी शुरू होगा। शिक्षा विभाग के सामने चुनाव और परीक्षा निर्विघ्न कराना चुनौती है। इसे देखते हुए शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में 1 मई से 9 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त कर दिए। आदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के पत्र के परिपालन में चुनावों का हवाला दिया है।
15 जून से नया शिक्षा सत्र भी होना है शुरू
वहीं 15 जून से नए शिक्षा सत्र की तैयारी भी विभाग कर रहा है। इसके लिए 9 जून से शिक्षकों को स्कूल पहुंचना होगा। शिक्षा सत्र से पूर्व शिक्षकों को स्कूलों की जरूरतों व बुनियादी सुविधाओं को समझना और उन्हें हल करना है। वहीं चुनाव में अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी लगी होने से परीक्षाओं के साथ ही नए शिक्षा सत्र की तैयारी प्रभावित होने की आशंका है, क्योंकि इस दौरान शिक्षकों को चुनावी प्रशिक्षण आदि कार्य की व्यस्तताओं से भी गुजरना होगा।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 30 मई से विभिन्न परीक्षाओं का दौर शुरू होगा जो 27 जून तक चलेगा। इस दौरान कक्षा पांचवीं और आठवीं की पूरक परीक्षा होना है। 10वीं, 12वीं की संस्कृत बोर्ड की परीक्षा, 10वीं 12वीं पूरक परीक्षा, रुक जाना नहीं की परीक्षा, पीएससी की परीक्षा, डीएलएड आदि परीक्षाएं जून माह में ही होना है।
चुनाव के साथ ही कई परीक्षाओं से विभाग को गुजरना है। ऐसे में कुछ समस्याएं तो आएंगी। इसके लिए परीक्षा तिथियों व प्रवेशोत्सव की तिथियों में परिवर्तन की स्थितियां बन सकती है।
– लक्ष्मणसिंह यादव, बीआरसी
परीक्षा कार्य के लिए हमने अलग अमला लगाया है। कलेक्टर को भी पत्र लिखा गया है कि इस अमले को चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाए। चुनाव भी हों परीक्षाएं भी प्रभावित न हो इस तरह की तैयारी की गई है।
– अतुल मोदगिल, जिला शिक्षा अधिकारी