Sunday, November 9

3 चरणों में चुनाव, 6 जून तक होगें नामांकन दाखिल

विदिशा जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की। जिसमें प्रभारी कलेक्टर एडीएम वृंदावन सिंह, एसपी मोनिका शुक्ला सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। प्रभारी कलेक्टर एडीएम वृंदावन सिंह ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी। जिसमें तीनों चरणों के नामांकन फॉर्म एक साथ जमा किए जाएंगे। 6 जून तक नामांकन दाखिल किया जाएगा और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून हैं।

मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर के 3 बजे तक है। प्रथम चरण का मतदान 25 जून को बासौदा और विदिशा विकासखण्ड में , द्वितीय चरण का मतदान एक जुलाई को सिरोंज और नटेरन विकासखण्ड में और तृतीय चरण का मतदान आठ जुलाई को कुरवाई, लटेरी और ग्यारसपुर विकासखण्ड में सम्पन्न होगा। पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित किया गया हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।

जिले के 8 लाख 8 हजार 256 मतदाता अपने मतों का प्रयोग 1536 मतदान केन्द्रों पर करेंगे। जिले के कुल ग्रामीण मतदाता 8 लाख 8 हजार 256 में पुरूष 429452 और महिला मतदाताओं की संख्या 378779 जबकि अन्य कुल 13 मतदाता भी शामिल है। जिले की सातो जनपद पंचायतों की कुल ग्राम पंचायतें 577 ग्राम पंचायतों में 8842 पंच वार्ड है जबकि जनपद पंचायत के कुल 163 वार्ड है। वहीं जिला पंचायत सदस्यों के लिए वार्डो की कुल संख्या 19 है।

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो। इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध किए गए है। उन्होंने संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। किसी भी मतदाता को कोई भी डरा धमका नहीं सकता है। यदि कही ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।