विदिशा। विद्युत वितरण कंपनी ने अपने बकाया वसूली के लिए सोमवार को नगर पालिका एवं जैन कॉलेज की बिजली काट दी। कंपनी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन संस्थाओं में नगरपालिका से कंपनी को 95 लाख रुपए की राशि वसूल की जाना है वहीं जैन कॉलेज से 3 लाख 18 हजार रुपए की वसूली होना है। दोपहर करीब 12 बजे कंपनी का अमला नपा कार्यालय पहुंचा और कार्यालय की बिजली काट दी। कर्मचारी मेंटेनेंस के कारण बिजली गुल होना समझते रहे लेकिन जब एक घंटे बिजली नहीं आई तो कर्मचारियों ने कंपनी अधिकारियों से बात की तब उन्हें बकाया राशि के लिए बिजली कटने की जानकारी मिली। बिजली कनेक्शन काटने के बाद नपा कर्मचारी परेशान होते रहे।
मोबाइल की रोशन में काम, टैक्स जमा नहीं कर पाए उपभोक्ता
नपा कर्मचारियों के मुताबिक सोमवार को होर्डिंग्स वालों की राशि जमा होना थे। सभी होर्डिंग्स वाले आए पर कंप्यूटर आदि बंद रहने से वे राशि जमा नहीं कर पाए। इसी तरह दुकान किराया, जलकर एवं संपत्तिकर के जमा करने वाले लोग भी आते रहे लेकिन उनकी राशि जमा नहीं हो पाई। नपा की विभिन्न शाखाओं में भी काम बंद रहा और कर्मचारियों को मोबाइल की रोशनी में काम करना पड़ा।
इधर परीक्षा के दौरान कटी बिजली तो परेशान हुए परीक्षार्थी
इधर कंपनी के कर्मचारियों ने जैन कॉलेज की बिजली भी काट दी। इस दौरान कॉलेज में एमए, एमएससी, एमकाॅम की विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही थी। बिजली कटने से परीक्षार्थी सहित कॉलेज स्टॉफ परेशान होता रहा। प्राचार्य शोभा जैन के मुताबिक यह पुरानी राशि का मामला है। यह मामला कोर्ट में चल रहा। इसकी जानकारी देने के बाद भी लाइट काट दी गई।
नगरपालिका से स्ट्रीट लाइट, कार्यालय, फिल्टर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि की करीब 95 लाख की बिल राशि बकाया है। राशि जमा नहीं करने पर नपा कार्यालय की बिजली काटी गई है। वहीं जैन कॉलेज की 3 लाख 18 हजार की पुरानी राशि बकाया है। कॉलेज की ओर से राशि जमा करने को कहा गया है। इसलिए बिजली काटने के बाद जोड़ दी गई है।
-अवधेश त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक, विद्युत वितरण कंपनी