Tuesday, October 21

विदिशा

42 डिग्री टेंपरेचर में तपती सीमेंट सड़क पर पिंड भरते कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

42 डिग्री टेंपरेचर में तपती सीमेंट सड़क पर पिंड भरते कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक

विदिशा. तपती दोपहर में एक तरफ जहां लोग घरों में कैद हैं और पंखों कूलर में भी सुकून नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी तरफ विदिशा में 42 डिग्री टेंपरेचर में तपती सीमेंट सड़क पर पिंड भरते दो युवकों को देख लोग हैरान रह गए। युवक पिंड भरते हुए अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट जा रहे थे। जिन्हें रास्ते में ही तहसीलदार ने रोका और फिर अपने साथ गाड़ी से कलेक्ट्रेट ले जाकर कलेक्टर से मिलवाया। तपती सड़क पर पिंड भरने से पड़े हाथों में छाले जानकारी के मुताबिक विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के खजूरी गांव के रहने वाले किसान गोपाल सिंह अपने परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ अपनी फरियाद लेकर शुक्रवार को विदिशा पहुंचे थे। यहां वो तपती दोपहर में सीमेंट की रोड पर पिंड भरते हुए कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे थे जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए। इसी बीच तहसीलदार सरोज अग्निवंशी को इस बात की जानकारी लगी तो वो तुरंत पानी की बॉटल लेकर ...
8 गुमटियों व ईंट से भरी 15 ट्रेक्टर-ट्रालियों को सड़कों से हटाया
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, हादसा

8 गुमटियों व ईंट से भरी 15 ट्रेक्टर-ट्रालियों को सड़कों से हटाया

विदिशा। नगरपालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ता फिर एक बार सक्रिय हुआ है। बुधवार को यह दस्ता अहमदपुर चौराहे के समीप पहुंचा और इस क्षेत्र से करीब 8 गुमटियों व सड़क किनारे खड़ी ईंट से भरी करीब 15 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को हटवाकर सड़क पर यातायात को सुलभ किया। दोपहर में अतिक्रमण विरोधी दस्ता के सतनाम सिंह, बबलू राय समेत अन्य कर्मचारी व मजदूर पहुंचे और इस स्थान से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। नपा कर्मचारियों ने बताया कि गुमटी संचालकों व ट्रेक्टर-ट्रालियों के चालकों सड़क किनारे से हटाए जाने के लिए सूचना प्रसारित कर समय दिया गया था। इस पर कुछ ने स्वेच्छा से गुमटियां हटा ली। वहीं जो नहीं हटा पाए ऐसी गुमटियों को नपा के श्रमिकों ने उठाकर नपा की ट्रालियों में रखा और उन्हें जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अन्य दुकानदार भी सड़कों पर से अपने अतिक्रमण हटाते रहे। वहीं अहमदपुर मार्ग पर अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने ईंट...
कलेक्टर ने कहा-यह तरीका ठीक नहीं, पदाधिकारी बाले- पूर्व ज्ञापन पर कार्रवाई होती तो हम आते ही क्यों
आंदोलन, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध

कलेक्टर ने कहा-यह तरीका ठीक नहीं, पदाधिकारी बाले- पूर्व ज्ञापन पर कार्रवाई होती तो हम आते ही क्यों

विदिशा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा के व्यापारीकरण के खिलाफ बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जब डिप्टी कलेक्टर अनुभा जैन ने ज्ञापन लेना चाहा तो उन्हें ज्ञापन नहीं दिया गया। कार्यकर्ता कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की बात करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान करीब 20 मिनट तक नारेबाजी के बाद कलेक्टर पहुंंचे तो कलेक्टर व परिषद पदाधिकारियों के बीच सवाल जबाव की िस्थति बन गई।कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि आप लोगों को यहां आने से पहले हमें बताना था। यहां हमेशा डिप्टी कलेक्टर ज्ञापन लेते हैं यह व्यवस्था है,आप मुझे ज्ञापन दीजिए बात चैंबर में करेंगे। आप मेरे बच्चों की तरह हो पर आपका तरीका ठीक नहीं है। वहीं विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का भी कहना रहा कि यह चार लोगों का मसला नहीं है कि चैंबर में बात की जाए। पूर्व में ज्ञापन दिया था उ...
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर दूल्हे ने लहराया कांग्रेस का झंडा, घोड़ी पर बैठकर किया डांस,
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर दूल्हे ने लहराया कांग्रेस का झंडा, घोड़ी पर बैठकर किया डांस,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को निर्णायक बढ़त के बाद कांग्रेस का जश्न कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश ( Madhya Pradeshतक मनाया जाने लगा है। एक तरफ जहां प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यालयों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा जमकर जश्न मनाया जा रहा है। हाथों में बजरंग बली की फोटो के साथ जय श्रीराम और जय बजरंगबली के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर झूम रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के विदिशा में एक दूल्हा ने कर्नाटक कांग्रेस की जीत  का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया है। घोड़ी पर सवार दूल्हा अपने हाथ में कांग्रेस का झंडा लेकर खुशी से झूमता नजर आया। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले सागर मोतियानी शनिवार को घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर अपनी दुल्हनिया लेने जा रहे थे। इसी बीच सामने आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस की निर्णायक बढ़त के नतीजों ...
बरेठ रोड पर अधूरे सड़क निर्माण से गिर रहे चालक
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध

बरेठ रोड पर अधूरे सड़क निर्माण से गिर रहे चालक

बरेठ रोड पर अधूरे सड़क निर्माण निर्माण के कारण रात को आए दिन कोई न कोई वाहन चालक सड़क हादसे की चपेट में आ रहा है। दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत बरेठ रोड पर एक साइड ठेकेदार ने सड़क का चौड़ीकरण किया है। लेकिन बीच-बीच में मुख्य मार्ग पर जहां-जहां आवासीय बस्ती के जोड़ हैं। उनका निर्माण छोड़ दिया है। इसके कारण बीच में सड़क गड्ढा नुमा हो गई है। रात को वाहन चालक यह समझ कर खाली सड़क पर तेज रफ्तार में आता है। लेकिन सड़क ऊंची नीची गड्ढे नुमा होने से अनियंत्रित होकर गिर जाता है। नरेश मीणा ने बताया कि एक दिन पहले वह हादसे का शिकार हो चुके हैं। इससे पहले स्कूटी सवार और एक दो पहिया वाहन चालक भी मोना हॉस्पिटल के पास अनियंत्रित होकर बुरी तरह घायल हो चुके हैं। नागरिकों का कहना सड़क पर छोड़े गए आवासीय गलियों के जोड़ों का निर्माण किया जाए। इससे सड़क समतल हो सके। वाहन चालक सड़क दुर्घटना बचा जा सके।...
लाखों की सड़कों का उपयोग हो रहा पार्किंग में, आफत में वाहन चालक
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

लाखों की सड़कों का उपयोग हो रहा पार्किंग में, आफत में वाहन चालक

विदिशा। शहर में पूर्व वर्षों में लाखों रुपए सड़कों के चौड़ीकरण पर खर्च किए गए लेकिन लाखों की इन सड़कों का उपयोग पार्किंग के रूप में हो रहा है। हालत यह कि आवागमन को सुलभ बनाने के लिए यह सड़कें चौड़ी की गई थी लेकिन सड़कों के अधिकांश हिस्से में वाहनों की पार्किग हो रही है और आवागमन की समस्या वही मुश्किल भरी बनी हुई। नतीजा यह कि चौड़ी सड़कों पर भी वाहनों को रेंगना पड़ रहा है। माधवगंज क्षेत्र इस क्षेत्र से कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन कलेक्टर पंकज जैन के प्रयास से वर्षों पुराने अतिक्रमण हटाए गए थे और इस मार्ग को काफी चौड़ा कर दिया गया था। इससे आवागमन भी सुलभ हुआ पर आवागमन में यह आसानी ज्यादा समय नहीं रही। वर्तमान में सड़क के चाौड़े हिस्से में कई चार पहिया वाहनों की पार्किंग होने लगी है। यहां तक कि यहां तक लोडिंग वाहन और ट्रक तक आकर खडे हो जाते हैं। इन हालातों में सड़क के चौड़ीकरण के लिए दिनरात एक ...
24 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 1 युवक की मौत, 20 गंभीर घायल
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हादसा

24 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 1 युवक की मौत, 20 गंभीर घायल

मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो वहीं दर्जनों लोग अपनी जान गवा रहे हैं। सड़क हादसे का ताजा मामला सूबे के विदिशा जिले में सामने आया है, जहां 24 यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाली गंजबासौदा तहसील में ये दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें लोडिंग पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हुई है तो वहीं, 20 लोग गंभीर घायल हुए है। अन्य तीन यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया था, जहां से गंभीर घायलों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर...
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की मौत, सडक़ पर मिला शव, समर्थकों ने किया थाने का घेराव
आंदोलन, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हादसा

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की मौत, सडक़ पर मिला शव, समर्थकों ने किया थाने का घेराव

विदिशा. भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की मौत होने से समर्थकों में जमकर आक्रोश छा गया है, वे एकजुट होकर थाने पर पहुंचे और हत्या की आशंका के चलते धरना दे रहे हैं। काफी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंचे भीम आर्मी संगठन से जुड़े लोगों को पुलिस प्रशासन समझाने की कोशिश में जुटा है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह अहिरवार (35) की शमशाबाद में मौत हो गई है, उनका शव गुरुवार रात को सडक़ किनारे सिरोंज रोड ग्राम डंगरवाड़ा वेयरहाउस के समीप पड़ा हुआ मिला, वहीं पर उनकी बाइक भी पड़ी थी, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें 100 डायल की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। इस मामले में शुक्रवार सुबह भीम आर्मी संगठन से जुड़े लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने का घेराव किया, उनका कहना है कि उनकी मौत सडक़ ह...
वर्षों से उखड़ी सड़क, अधूरा नाला, आक्रोशित रहवासियों ने किया चक्काजाम
आंदोलन, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध

वर्षों से उखड़ी सड़क, अधूरा नाला, आक्रोशित रहवासियों ने किया चक्काजाम

विदिशा। शहर के वार्ड क्रमांक- 12 सिंधी कॉलोनी की मुख्य रोड और अधूरे पड़े नाले के विरोध में पार्षद प्रतिनिधि सुमित मोतियानी सहित क्षेत्र के रहवासियों नपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चक्काजाम कर दिया। पार्षद प्रतिनिधि सुमित मोतियानी का कहना है कि सिंधी कॉलोनी की मुख्य सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। 20 सालों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इससे क्षेत्र के नागरिकों का काफी परेशानी उठाना पड़ रही। वही निर्माणाधीन नाला भी ठेकेदार अधूरा छोड़ कर चला गया। इससे बारिश में हर वर्ष की तरह जल भराव की िस्थति बनेगी। इस दौरान समस्याओं से आक्रोशित क्षेत्र के रहवासी नारेबाजी करते रहे इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मांग की जाती लेकिन न सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो पा रहा न ही नाला पूरी तरह बन पा रहा। रहवासियों ने यह कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरा...
प्रधानमंत्री आवास योजना का 72 करोड़ का प्रोजेक्ट 6 वर्ष में भी अधूरा
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

प्रधानमंत्री आवास योजना का 72 करोड़ का प्रोजेक्ट 6 वर्ष में भी अधूरा

विदिशा। नगरपालिका द्वारा यहां मुक्तिधाम के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहा आवासों का कार्य छह वर्ष बाद भी अधूरा है। इस आवास योजना के तहत यहां 864 भवनाें का निर्माण कार्य जारी है। इस योजना का उद्देश्य आवासहीनों को उनके घर का सपना पूरा किया जाना था तो वहीं जरूरतमंदों को नीलाम प्रक्रिया के तहत यह भवन उपलब्ध कराए जाने थे। यह पूरा प्रोजेक्ट 72 करोड़ का था और 2018 में यह कार्य पूरा कर लिया जाना था, लेकिन पांच वर्ष बाद भी अ धिकांश भवन अधूरे हैं और जो तैयार भी किए तो वे मूलभूत सुविधाओं की कमी से हितग्राहियों के सपने को पूरा करते नहीं दिख रहे हैं। भवनों के निर्माण एवं जरूरी सुविधाएं उपलब्ध न कराने की िस्थति में अब नपा ठेकेदार को टर्मिनेट करने की तैयारी कर रही है। मालूम हो कि वर्ष 2016 में इन आवासों का काम शुरू हुआ था। इसके लिए 648 आवासहीनों के लिए ईडब्युएस आवास बनाकर दिए जाने हैं। इन हित...