42 डिग्री टेंपरेचर में तपती सीमेंट सड़क पर पिंड भरते कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक
विदिशा. तपती दोपहर में एक तरफ जहां लोग घरों में कैद हैं और पंखों कूलर में भी सुकून नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी तरफ विदिशा में 42 डिग्री टेंपरेचर में तपती सीमेंट सड़क पर पिंड भरते दो युवकों को देख लोग हैरान रह गए। युवक पिंड भरते हुए अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट जा रहे थे। जिन्हें रास्ते में ही तहसीलदार ने रोका और फिर अपने साथ गाड़ी से कलेक्ट्रेट ले जाकर कलेक्टर से मिलवाया।
तपती सड़क पर पिंड भरने से पड़े हाथों में छाले
जानकारी के मुताबिक विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के खजूरी गांव के रहने वाले किसान गोपाल सिंह अपने परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ अपनी फरियाद लेकर शुक्रवार को विदिशा पहुंचे थे। यहां वो तपती दोपहर में सीमेंट की रोड पर पिंड भरते हुए कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे थे जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए। इसी बीच तहसीलदार सरोज अग्निवंशी को इस बात की जानकारी लगी तो वो तुरंत पानी की बॉटल लेकर ...