बरेठ रोड पर अधूरे सड़क निर्माण निर्माण के कारण रात को आए दिन कोई न कोई वाहन चालक सड़क हादसे की चपेट में आ रहा है। दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत बरेठ रोड पर एक साइड ठेकेदार ने सड़क का चौड़ीकरण किया है। लेकिन बीच-बीच में मुख्य मार्ग पर जहां-जहां आवासीय बस्ती के जोड़ हैं। उनका निर्माण छोड़ दिया है। इसके कारण बीच में सड़क गड्ढा नुमा हो गई है।
रात को वाहन चालक यह समझ कर खाली सड़क पर तेज रफ्तार में आता है। लेकिन सड़क ऊंची नीची गड्ढे नुमा होने से अनियंत्रित होकर गिर जाता है। नरेश मीणा ने बताया कि एक दिन पहले वह हादसे का शिकार हो चुके हैं।
इससे पहले स्कूटी सवार और एक दो पहिया वाहन चालक भी मोना हॉस्पिटल के पास अनियंत्रित होकर बुरी तरह घायल हो चुके हैं। नागरिकों का कहना सड़क पर छोड़े गए आवासीय गलियों के जोड़ों का निर्माण किया जाए। इससे सड़क समतल हो सके। वाहन चालक सड़क दुर्घटना बचा जा सके।