विदिशा. भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की मौत होने से समर्थकों में जमकर आक्रोश छा गया है, वे एकजुट होकर थाने पर पहुंचे और हत्या की आशंका के चलते धरना दे रहे हैं। काफी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंचे भीम आर्मी संगठन से जुड़े लोगों को पुलिस प्रशासन समझाने की कोशिश में जुटा है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह अहिरवार (35) की शमशाबाद में मौत हो गई है, उनका शव गुरुवार रात को सडक़ किनारे सिरोंज रोड ग्राम डंगरवाड़ा वेयरहाउस के समीप पड़ा हुआ मिला, वहीं पर उनकी बाइक भी पड़ी थी, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें 100 डायल की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
इस मामले में शुक्रवार सुबह भीम आर्मी संगठन से जुड़े लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने का घेराव किया, उनका कहना है कि उनकी मौत सडक़ हादसे में नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई है, भीम आर्मी संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया ने कहा कि जिलाध्यक्ष की मौत सडक़ दुर्घटना में नहीं हुई है, बल्कि जिस प्रकार वे मिले हैं, उससे साफ नजर आ रहा है कि उनकी हत्या की गई है।
मौके पर मौजूद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि करीब एक माह पहले भी उन पर कुछ लोगों ने हमला किया था, तब भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की थी। थाने पर मौजूद लोगों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शव का पीएम भी नहीं करने दिया है। सूचना मिलने पर थाने पर ही सीएसपी विकास पांडे, सिरोंज एसडीओपी सौरभ तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि प्रारंभिक रूप से मामला सडक़ दुर्घटना का लग रहा है। लेकिन मृतक के परिजन व अन्य हत्या की आशंका जता रहे हैं।