संक्रमण का खतरा:बालाजी इमला धाम पहुंचे 3 हजार लोग
पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने कोरोना संक्रमण खतरा रोकने के लिए एसडीएम राजेश मेहता और एसडीओपी भारत भूषण शर्मा से बालाजी इमला धाम पर उमड़ रहे जन सैलाब को रोकने और वहां व्यवस्था करने की मांग की है। पूर्व विधायक ने बालाजी इमला धाम मंदिर पहुंच कर वहां आए सैकड़ों लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी दी और घर पर ही पूजा अर्चना करने की समझाइश दी। बालाजी इमला धाम में मंगलवार की दोपहर 12 बजे की आरती में 2500 से 3000 की भीड़ रही। महिला पुरुष और बच्चे सभी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के भीड़ के रूप में खड़े हुए थे। महिलाएं छोटे बच्चे भी साथ लेकर आई थी। मंदिर में माइक पर अनाउंसमेंट भी हो रहा था कि मास्क लगाकर रखें तब भी कोई सुनने तैयार ही नहीं था तभी पूर्व विधायक पहुंचे तो उन्होंने वहां के महंत से कहा कि अब क्या होगा तो पूर्व विधायक ने एसडीओपी से चर्चा की और वहां की सुरक्षा के लिए इंतजाम के लिए कहा। एस...










