Monday, September 22

पारासरी पुल पर चमकती स्ट्रीट लाइट

गंज बासौदा। इन दिनों शहर के मध्य से निकलने बाली पारासरी नदी के पुल चौडीकरण के तहत लम्बे समय से काम चल रहा है । काम की गति जरूर धीरे हो पर अव उस काम की प्रगति दिखाई दे रही है । हालांकि अभी तो एक साइड का ही काम की प्रगति दिखाई दे रही है । पुल पर लगी लाईट ने शहर को बढा होने का गौरव महसूस करा रहा है । पुल की प्रगति को लेकर सीएमओ सुधीर उपाध्याय की विशेष रुचि के चलते इस काम को तेजी मिल पाई है ।

पुल के निर्माण में कई बाधाएं थीं जिन्हें सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने अपनी प्रशासनिक छमता से निपटाकर उन्हें दूर कर निर्माण का रास्ता साफ हो सका । अव.उस पुल पर लगी स्ट्रीट लाइट ने पुल की सुन्दरता ओर बढा दी ।