
शहर से मात्र 8 किलोमीटर दूर स्थित गांव मुड़रा की आधी आबादी पिछले 15 दिन से अंधकार में जीने के लिए मजबूर है। गांव की मुख्य डीपी लगभग 15 दिन पहले जल गई थी। इस जली हुई डीपी को बदलवाने गांव के सरपंच रघुवीर सिंह और गांव के नागरिक, प्रतिदिन बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर काटते हैं लेकिन कोई अधिकारी इन ग्रामीणों की सुध लेने के लिए तैयार नहीं है।
बिजली के लंबित भुगतान को लेकर समस्या थी। ऐसी स्थिति में विभाग के अधिकारियों कहे अनुसार आवश्यक 10 प्रतिशत राशि भी ग्रामीणों ने जमा करवा दी है। ऐसी स्थिति में सरपंच एवं ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी परेशानी बताई। सरपंच रघुवीर सिंह के अनुसार विधायक कार्यालय से भी बिजली विभाग को दस फोन लगाए जा चुके हैं। लेकिन नई डीपी नहीं रखवाई गई है। गांव के सरपंच रघुवीर सिंह का कहना है कि 1 दिन बाद पूरे देश में राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस बड़े उल्लास से मनाया जाएगा।
लोग लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के हाथों होने वाला झंडा वंदन देखेंगे, परेड भी देखेंगे और प्रधानमंत्री का भाषण भी सुनेंगे परंतु इस गांव के आधे लोग और युवा इस सब से वंचित रह सकते हैं । इस मामले में ग्रामीण बिजली विभाग के एई राजीव रंजन सिंह से संपर्क किया दो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस संबंध में विधायक लीना जैन ने कहा कि ग्रामीणों का हित सर्वोपरि है। आज ही बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके शीघ्र अति शीघ्र नई डीपी लगवाई जाएगी।