Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
भिंड-इटावा ट्रैक पर पहले दौड़गी मालगाड़ी, मुख्यालय ने दी हरी झंडी
ग्वालियर. भिंड-इटावा ट्रैक पर पहले मालगाड़ी दौड़ेगी। जोन मुख्यालय से मालगाड़ी चलाने की अनुमति मिल गई है। रेलवे ने इस रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर स्टाफ तैनात करने की प्लानिंग शुरू कर दी है। जल्द ही इस ट्रैक पर मालगाड़ी दौड़ना शुरू हो जाएंगी। फिलहाल भिंड तक तीन स्टेशन पर जो स्टाफ तैनात है, वह केवल दिन में ड्यूटी देता है।
भिंड-इटावा ट्रैक पर यात्री ट्रेन दौड़ने में अभी समय है। लेकिन इस ट्रैक पर मालगाड़ी चलाने के लिए रेलवे मुख्यालय ने हरी झंडी दे दी है। पिछले सोमवार को आए एक आदेश के तहत इस ट्रैक पर 24 घंटे स्टाफ तैनात करने के निर्देश झांसी मंडल को मिले हैं। इस रूट पर मालगाड़ी चलने से झांसी-कानपुर रूट पर मालगाड़ियों का दबाव कम होगा।
बचेगा समय: इटावा ट्रैक शुरू होने से मालनपुर आने वाली मालगाड़ियां समय पर पहुंच सकेंगी। कानपुर, हावड़ा की ओर से मालगाड़ियां मालनपुर आती हैं। यह मालगाड़ियां वाया इटा...









