WI vs AUS: जोश हेजलवुड की कहर बरपती गेंदबाजी, मात्र एक सेशन में ऑलआउट हुई वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से जीता मैच
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। ब्रिजटाउन की उछाल भरी और आग उगलती पिच पर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को 159 रनों से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 301 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 141 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
मैच का सबसे निर्णायक क्षण रहा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी। बारबाडोस की तेज पिच पर हेजलवुड ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने केवल 43 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में सभी 10 विकेट एक ही सेशन में गंवा दिए। यह हेजलव...