Saturday, October 18

आज से नहीं सुनाई देगी बिग-बी की आवाज में Caller Tune, जानिए सरकार ने क्यों लिया बड़ा फैसला?

सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर क्राइम की जागरूकता वाले कॉलर ट्यून को बंद करने का फैसला किया है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर क्राइम जागरूकता के लिए चलाई जा रही कॉलर ट्यून (Caller Tune) को सरकार ने तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया है। यह कॉलर ट्यून, जो हर मोबाइल कॉल से पहले 40 सेकंड तक बजती थी, अब उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन चुकी थी। संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) ने जनता की शिकायतों और आपातकालीन स्थितियों में हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा कदम उठाया है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर क्राइम जागरूकता के लिए चलाई जा रही कॉलर ट्यून (Caller Tune) को सरकार ने तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया है। यह कॉलर ट्यून, जो हर मोबाइल कॉल से पहले 40 सेकंड तक बजती थी, अब उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन चुकी थी। संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) ने जनता की शिकायतों और आपातकालीन स्थितियों में हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा कदम उठाया है।

पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर लोग इस कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग कर रहे थे। कई यूजर्स ने इसे “झुंझलाहट” और “अनावश्यक देरी” का कारण बताया। इंदौर के पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने इस मुद्दे को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष उठाया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में, जैसे एम्बुलेंस या पुलिस को कॉल करने में, इस ट्यून के कारण देरी होती है, जो गंभीर परिणाम भुगत सकती है।

सुदर्शन गुप्ता ने कहा, “मैंने खुद दो बार अनुभव किया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल मदद के लिए कॉल करने में यह ट्यून बाधा बनी। बुजुर्ग भी इसकी शिकायत कर रहे हैं।” उनकी शिकायत पर सहमति जताते हुए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मैंने भी इस परेशानी को महसूस किया है। जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी।”

इस कॉलर ट्यून को लेकर अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा, “फोन पर बोलना बंद करो भाई।” इसके जवाब में बिग बी ने अपने हाजिरजवाबी अंदाज में कहा, “सरकार को बोलो भई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।” उनके इस जवाब ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

ह कॉलर ट्यून सरकार के अभियान का हिस्सा था जिसे साइबर ठगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा था। अब यह अभियान खत्म हो गया है तो सरकार द्वारा इस कॉलर ट्यून को हटाने का फैसला लिया गया है।