
बंगाल की खाड़ी में 20 जून को कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो जाएगा। यह मजबूत होकर अगले 24 घंटे में आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसके आगे बढ़ने से हवा में नमी बढ़ेगी। इस कारण 20 व 30 जून को स्थानीय प्रभाव से बारिश की संभावना है, लेकिन एक जुलाई को झमाझम बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। जुलाई के पहले सप्ताह में रुक-रुककर बारिश का दौर चलेगा।
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में मौजूद नमी से उमस बढ़ गई। उमस की वजह से काली घटाएं छा गई। दोपहर में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने 2.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली। उमस ने लोगों को बेहाल किया। न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात में भी उमस भरी गर्मी रही।
मौसम विभाग ने बताया 28 जून को मंदसौर, नीमच, गुना, सिंगरौली और दमोह जिलों में अति भारी बारिश यानी जोरदार बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीँ, विदिशा, राजगढ़, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, सीधी, टीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सागर और मैहर जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन 29 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
पूर्व से पश्चिम तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस ट्रफ लाइन से अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। राजस्थान के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। दक्षिण गुजरात व मध्य महाराष्ट्र के पास से भी एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इन सभी सिस्टम से नमी रही है, लेकिन बारिश कराने वाला सिस्टम जिले के आसपास नहीं है। तेज बारिश नहीं हो रही है।