बर्खास्त विधानसभा सचिव की वापसी पर हाईकोर्ट का हथौड़ा, कहा-15 दिन में करो नौकरी बहाल
मध्य प्रदेश विधानसभा के बर्खास्त अपर सचिव सत्यनारायण शर्मा की बहाली की फाइल फिर चल पड़ी है। 15वीं विधानसभा के आखिरी कार्यकाल में तत्कालीन स्पीकर गिरीश गौतम ने इनकी बहाली के आदेश किए। तभी से मामला फाइलों में कैद था। अब हाईकोर्ट ने तत्कालीन स्पीकर के निर्णय को 16 मई तक इस आदेश का क्रियान्वयन करने का आदेश दिया। अब विस सचिवालय के पास आदेश को लागू करने को 15 दिन बचे हैं।
विस सचिवालय कानूनी सलाह ले रहा है। विस के अपर सचिव रहे सत्यनारायण शर्मा को नियम विरुद्ध नौकरी पाने और निर्धारित योग्यता नहीं रखने के आरोप में वर्ष 2012 में बर्खास्त किया गया। उन्होंने विधानसभा सचिवालय के आदेश को चुनौती दी। तभी से मामला कानूनी पेचीदगियों में उलझा था। इनकी नियुक्ति श्रीनिवास तिवारी के विधानसभा अध्यक्ष रहते हुई। 15वीं विधानसभा में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को आवेदन देकर पिछले विधानसभा कार्यकाल के नि...