मौसम बदला तो बिजली की मांग 2000 मेगावाट तक घटी, खपत कम होने से राज्य सरकार को लाभ..
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर बिजली की खपत पर नजर आ रहा है। प्रदेश में हुई गरज-चमक के साथ बारिश और तूफान के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इससे बिजली की मांग 2000 मेगावाट तक कम हो गई है।
प्रदेश सरकार को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए 4500 मेगावाट के आसपास बिजली की जरूरत पड़ रही है जबकि तेज गर्मी में यह खपत 6800 मेगावाट के पास पहुंच गई थी। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है।
इससे शनिवार को कोरबा, अंबिकापुर, बलरामपुर सहित कई क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान आया था। आकाशीय गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हुई थी। बारिश से कुछ दिन के लिए तापमान कम हो गया है। प्रदेश का मौसम खुशनुमा हो गया है। इसका असर बिजली की खपत पर देखा जा रहा है।
बिजली की खपत कम होने से प्रदेश सरकार को लाभ हो रहा है। बिजली उत्पादन कंपनी राज्य की ...