राजस्थान बॉर्डर पर जोश से लबरेज हैं ग्रामीण, बंकर तैयार, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट
भारत पाकिस्तान विवाद के बीच बीकानेर के बज्जू से आई ग्राउंड रिपोर्ट। पड़ोसी देश से चल रही खटास के बीच इस बार सेना ही नहीं, बॉर्डर के गांवों में ग्रामीण भी जोश से लबरेज हैं। बज्जू उपखंड के सीमावर्ती गांवों में पुलिस-प्रशासन के साथ ग्रामीण भी पूरी सक्रियता से जुटे दिखते हैं।
गांवों में ब्लैक आउट को लेकर सायरन बजाकर सभी को जागरूक करना, लाइट बंद करना आदि को लेकर प्रशासन ने ग्राम प्रभारी बनाए हैं। सीमावर्ती बज्जू उपखंड की सभी 28 ग्राम पंचायत सहित बड़े गांवों में सायरन बजाकर सचेत करने के लिए सार्वजनिक स्थान भी तय किए गए हैं। जिससे खतरे के समय तुरंत सभी को सूचना की जा सके। ग्रामीणों ने गांव का वाट्सऐप ग्रुप भी बनाया है।
पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात देश के सीमावर्ती राज्यों में कई जगह ड्रोन हमले की नापाक हिमाकत करने पर रात 9 बजे पूरे बीकानेर जिले में ब्लैक आउट कर दिया गया। पश्चिमी सीमा से ...