Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
बॉलिवुड में काम करना आसान नहीं-कटरीना
कटरीना कैफ बॉलिवुड में कई हिट मूवीज कर चुकी हैं। ऐक्शन गर्ल से लेकर अपनी रोमांटिक इमेज का जादू उन्होंने फैंस पर खूब चलाया है। हालांकि कैट को लगता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बहुत हार्ड इंडस्ट्री है।
कटरीना कैफ ने हाल ही में कहा, 'यहां काम करना आसान नहीं है। सेट पर 14 से 15 घंटे लगातार काम करते हैं। किसी को भी अपने काम के प्रति पूरी ईमानदारी दिखानी पड़ती है। तभी वह कुछ अच्छा और अलग कर पाता है। आप इस इंडस्ट्री में सर्वाइव भी तभी कर सकते हैं।'
ऐसे में कटरीना कैफ सेट पर अपने खाने का ध्यान तो रखती होंगी? इस पर वह कहती हैं कि कई बार काम में हम इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने खाने पर भी ध्यान नहीं दे पाते। लंच और डिनर का टाइम दिमाग से निकल जाता है।
कैट ने इस इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने के लिए अपनी हिंदी पर भी काफी काम किया था। उन्होंने कहा कि अगर आपमें टैलंट है, तो इस इंडस्ट्री में आप...










