Sunday, November 9

शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत से दिसंबर में शादी करेंगे

Shahidबी-टाउन से खबर है कि शाहिद कपूर शादी करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहिद दिल्ली की मीरा राजपूत से दिसंबर में शादी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, जनवरी में मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन दोनों की सगाई हुई थी।

शाहिद की होने वाली दुल्हन मीरा लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश (ऑनर्स) की थर्ड इयर स्टूडेंट हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग वसंत वैली स्कूल से की है। शाहिद और मीरा की मुलाकात धार्मिक संगठन राधा स्वामी सत्संग ब्यास के जरिए हुई थी।

शाहिद और उनके पिता पंकज कपूर इस संगठन को बहुत मानते हैं। शाहिद और मीरा ने अपनी शादी से जुड़ी खबरों को छिपाया और मीडिया से दूरी बनाए रखी है। खबर यह भी है कि पिछले दिनों शाहिद के पिता मीरा के छतरपुर स्थित घर पर उनके पैरंट्स से मिलने गए थे।

कुछ समय पहले शाहिद ने कहा था कि वह एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री की न हो। उन्होंने कहा था कि इस तरह वह जिंदगी को एक नए नजरिए से देख पाएंगे।