Tuesday, September 23

बॉलिवुड में काम करना आसान नहीं-कटरीना

Katrinaकटरीना कैफ बॉलिवुड में कई हिट मूवीज कर चुकी हैं। ऐक्शन गर्ल से लेकर अपनी रोमांटिक इमेज का जादू उन्होंने फैंस पर खूब चलाया है। हालांकि कैट को लगता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बहुत हार्ड इंडस्ट्री है।

कटरीना कैफ ने हाल ही में कहा, ‘यहां काम करना आसान नहीं है। सेट पर 14 से 15 घंटे लगातार काम करते हैं। किसी को भी अपने काम के प्रति पूरी ईमानदारी दिखानी पड़ती है। तभी वह कुछ अच्छा और अलग कर पाता है। आप इस इंडस्ट्री में सर्वाइव भी तभी कर सकते हैं।’

ऐसे में कटरीना कैफ सेट पर अपने खाने का ध्यान तो रखती होंगी? इस पर वह कहती हैं कि कई बार काम में हम इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने खाने पर भी ध्यान नहीं दे पाते। लंच और डिनर का टाइम दिमाग से निकल जाता है।

कैट ने इस इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने के लिए अपनी हिंदी पर भी काफी काम किया था। उन्होंने कहा कि अगर आपमें टैलंट है, तो इस इंडस्ट्री में आपकी उम्र मैटर नहीं करती। कैट का कहना है कि वह आगे भी इंडस्ट्री में कुछ अलग काम करके अपना जलवा कायम रखना चाहती हैं।