Tuesday, September 23

चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया के मौके पर शुरू होगी

badrinath646-1427084838देहरादून। चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया के मौके पर 21 अप्रेल को गंगोत्री और यमुनोत्री के पट खुलने के साथ शुरू होगी। गंगोत्री मंदिर के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ के पट 24 अप्रेल और बद्रीनाथ के पट 26 अप्रेल को खुलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इन धर्मस्थलों के पट हर साल अक्टूबर और नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं।

हालांकि जून 2013 की त्रासदी के बाद चार धाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री दिनेश धनाई ने बताया कि 2012 में 2.83 करोड़ यात्रियों ने चार धाम यात्रा की थी। 2013 में यह संख्या घटकर 2.09 करोड़ रह गई। 2014 में इसमें थोड़ी सी वृद्धि हुई और 2.26 करोड़ लोग इसमें शामिल हुए। तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने सुरक्षित उत्तराखंड के नाम से अभियान चलाया है ताकि पर्यटकों का विश्वास जीता जा सके।

गौरतलब है कि 2013 में भारी बारिश के बाद नदियों में जलस्तर बढ़ गया था जिसने तबाही मचाई थी। इसके चलते चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले कई रास्ते समाप्त हो गए थे। इससे केदारनाथ मंदिर को भी बड़ा नुकसान हुआ था। इस त्रासदी में हजारों लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य गुम हो गए थे