रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा- सहन करने का वक्त खत्म, एक साल में दिखने लगेंगे नतीजे
जयपुर. मनोहर पर्रिकर शनिवार को जयपुर में थे। उन्होंने पाकिस्तानी आतंकियों के लगातार हमलों पर कहा- प्रोपेगेंडा का जवाब प्रोपेगेंडा से ही दिया जा रहा है। इससे ही दुश्मन को काउंटर किया जा सकता है। एक साल में नतीजे सामने आने लगेंगे। बता दें कि 2 जनवरी को बॉर्डर पार से आए आतंकियों के पठानकोट एयरबेस पर हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे।
क्या कहकर पर्रिकर ने चौंकाया...
- पर्रिकर ने कहा कि दुश्मन को कैसे मारा जाए, इस एंगल के बजाय अलग एंगल से सोचना पड़ेगा। वह किस रास्ते आ रहा है?
- अब सहन करने का वक्त खत्म हो चुका है।
- उन्होंने यह कहकर चौंका दिया कि उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तान की कोई टीम पठानकोट हमले वाली जगह पर आकर जांच करने वाली है। बोले, मेरी जानकारी में नहीं। मेरी इजाजत के बिना कोई कैसे आ सकता है।
आईएसआई के निशाने पर है आर्मी
- पर्रिकर बोले- जो दिख रहा है, वैसा है नहीं। उनके प्रोपेग...









