-
गंजबासौदा मकर संक्रांति पर शुक्रवार को बेतवा रिपटा घाट और ग्राम गमाखर के सतधारा पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बेतवा के पवित्र जल में डुबकी लगाई। दोपहर 4 बजे 1051 फीट लंबी चुनरी मां वैत्रवती को ओढ़ाई गई। रिपटा घाट पर वैत्रवती व्रत पर्वोत्सव समिति द्वारा सुबह नौ बजे सूर्यदेव की आरती पूजन पं. अरविंद अवस्थी द्वारा मंत्राेच्चार के बीच कराया गया। बेतवा रिपटा घाट पर मेला भी लगा। इसके बाद 12 बजे मां वैत्रवती की सामूहिक आरती उतारी गई। ग्राम सिरनोटा स्थित गुरु धाम पर भी दूर-दूर से…
-
गंजबासौदा| बेतवा जालफा घाट पर प्रतिवर्ष अनुसार मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन किया गया। घाट पर सुबह से ही पवित्र नदी में डुबकी लगाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। स्नान होने के बाद घाट स्थित श्रीरामजानकी मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इसमें सैकडों की संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया। मेले के दौरान आसपास के गांवों से आई आधा दर्जन से अधिक भजन मंडलियों ने मंदिर और मेला परिसर में अपनी-अपनी टोलियों के साथ भजनों की प्रस्तुति दी।
