Friday, October 24

हनुमान जी मेरे लिए हमेशा लकी रहे हैं इंटरव्यू में ओबामा ने कहा-

Betwaanchal news
Betwaanchal news

वॉशिंगटन. हनुमान जी की एक मूर्ति उन चुनिंदा चीजों में शामिल है, जिन्हें बराक ओबामा हमेशा अपनी जेब में रखते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि वे जब भी खुद को थका हुआ या परेशान महसूस करते हैं, तो उनकी मदद लेते हैं।

इंटरव्यू में ओबामा ने जेब से क्या निकाला...
– ओबामा ने यूट्यूब को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया। व्हाइट हाउस ने युवाओं तक पहुंचने के लिए यह इंटरव्यू तय किया था।
– यूट्यूब के प्रोड्यूसर नीलसन ने शुक्रवार को उनका इंटरव्यू लिया।
– ओबामा से जब अपनी खास कोई चीज दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपनी जेब से कई छोटी चीजें निकालीं।
– उन्होंने कहा कि ये चीजें उन्हें ‘अपने सफर में अब तक मिले अलग-अलग लोगों की’ याद दिलाती हैं।
जेब में और क्या रखते हैं ओबामा?
सीएनएन के मुताबिक, इन चीजों में पोप फ्रांसिस से मिली मनकों की माला और एक भिक्षु से मिली बुद्ध की छोटी-सी मूर्ति सहित कई चीजें शामिल हैं।
ओबामा ने कहा मैं अंधविश्वासी नहीं
– ओबामा ने कहा, “मैं उतना अंधविश्वासी नहीं हूं कि ये सारी चीजें अपने पास ही रखूं, फिर भी हनुमान जी की मूर्ति साथ रखता हूं।”
– उन्होंने कहा, “जब मुझे थकान महसूस होती है, या परेशान हो जाता हूं तो मैं अपनी जेब में हाथ डालकर कह सकता हूं कि मैं इस चीज से मुसीबतों से पार पा लूंगा।’