Sunday, October 19

सीहोर

Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

घायलों से मिले प्रत्याशी

गंज बसौदा | रविवार को गये सड़क हादसे में हुये घायलों का इलाज जनचिकित्सालय में चल रहा हैं घायलों से मिलने शमशाबाद के बीजेपी राजश्री सिंह और बासौदा के बीजेपी उम्मीदवार लीना जैन घायलों से मिली उनका हाल चाल जाना, वही घायलों ने भी अपनी समस्याये उनको बताई उनके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी भी मरीजो से मिले |
Uncategorized, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

हफ्ते सिर्फ दो दिन चलेगी डाउन बिलासपुर एक्सप्रेस

गंज बासौदा | 18235 डाउन बिलासपुर एक्सप्रेस अब हफ्ते में सिर्फ दो दिन बुधबार और शनिबार को चलेगी बताया जा रहा हैं कि तकनिकी कारणों के बजह से  18235 डाउन बिलासपुर एक्सप्रेस को  दिनाक 25 नबम्बर 2018 से 23 जनबरी 2019 तक सिर्फ भोपाल से  बिलासपुर के लिए दोपहर 1 बजे चलेगी ये ट्रेन बिलासुर से बापिस नहीं होगी |
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

राहुल जहां जाते हैं वहां के कांग्रेस के प्रत्याशी का हारना तय हैं – योगी आदित्यनाथ

गंजबासौदा | शैलेन्द्र विश्वकर्मा | आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंजबासौदा के विधायक प्रत्याशी श्री मति लीना जैन टप्पू के समर्थन में गंजबासौदा के नेहरु चौक पर जनसभा  को संबोधित किया | वह  यहाँ करीब दोपहर 1 हेलीकाप्टर के द्वारा पहुचे जनसभा को संबोधित करते हुये कहा की राहुल गाँधी  जहां पर भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जाते हैं वहां के कांग्रेस प्रत्याशी का हारना तय हो जाता हैं | इसके साथ ही  कहा  की मुझे पता हैं कि  राहुल गाँधी कल गंजबासौदा आये थे और उन्होंने कहा था के  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिन मे किसानो का कर्ज माफ़ कर देंगे तो मैं उनसे पूछना कहता हूँ की राहुल जी पंजाब और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को आये हुये काफी समय हो गया है तो वहा के किसानो का कर्ज माफ़ क्यों  नहीं हुआ | योगी जी यहाँ पर करीब 30 मिनिट रुके और उसके बाद हेलीकाप्टर द्वार...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

मध्यप्रदेश में गारटी के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही हैं – राहुल गाँधी

गंजबासौदा शैलेन्द्र विश्वकर्मा|  राहुल गाँधी आज हेलिकॉप्टर के द्वारा बासौदा पहुचे यहाँ  पर राहुल गाँधी  ने कहा कि  यहाँ  के युवाओं से पूछो  कि वो क्या करते हैं तो वह कहते हैं कि कुछ नहीं.जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने हर रैली में कहा था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, 15 लाख रुपए देंगे. साढ़े चार साल हो गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. राहुल बोले कि चीन की सरकार एक दिन में कई हजार लोगों को रोजगार देती है, लेकिन हमारी सरकार सिर्फ 400 लोगों को ही रोजगार दे पाती है  कांग्रेस अध्यक्ष ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि ई-टेंडरिंग में 3000 करोड़ रुपये का घोटाला होता है, आज देश में पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन आपका पैसा पीएम से लेकर सीएम तक चोरी किया जा रहा है. वही कुछ लोग रैली में बीजेपी  का झंडा लेकर पहुंचे तो राहुल ने कहा कि अब मैं राफेल की बात कर रहा हूं, इसलिए आप अपने कान बंद कर लो. उन...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सीहोर

आज आयेंगे राहुल गाँधी

गंजबसोदा | भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज गंज बसोदा आरहे हैं वह आज यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी निशक जैन के समर्थन में जन सभा को संबोधित करेंगे बे करीब 11 बजे नवीन बस स्टैंड पर सभा को संबोधित करेंगे उनके साथ किसान कांग्रेस के  राष्ट्रीय आध्यक्ष नाना पटोले भी प्रमुख रूप से  उपस्थित होंगे |कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नागरिको से अपील  की हैं की वह बड़ी संख्या में पहुचकर आम सभा को सफल बनाये |...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

कल आयेंगे राहुल गाँधी, शिवराज सिंह की आज तीन रैलीया

गंजबासोदा | शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गंजबासौदा की सभा को संबोधित करने गंज बसोदा आ रहे हैं वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज 3 सभाओ को संबोधित करेंगे वे सबसे पहले कुर वाई क्षेत्र के पठारी में दोपहर 2 बजे आएंगे। इसके बाद वे हैदरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी लीना जैन के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके वे गुलाबगंज आएंगे। वही भाजपा की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है। वे 25 नवंबर को विदिशा आएंगे।...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली विदेश मंत्री एवं विदिशा संसद सुषमा स्वराज ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया है कि वो 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी उन्होंने ये फैसला अपने स्वस्थ के खराब होने के चलते लिया हैं उन्होंने कहा है  कि मैंने अपनी मंशा पार्टी के सामने रख दी हैं अब अगर पार्टी चाहेगी तो वह  इस पर विचार कर सकती हैं  | हलाकि इस मामले को लाकर पार्टी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया हैं, सुषमा स्वराज  पार्टी की कद्दावर नेता होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय मंत्री भी हैं  लोकसभा सांसद के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं....
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

आज से वितरीत होंगी मतदाता पर्ची

विदिशा| भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिले की पांचों विधानसभाओं के सभी मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लिप का वितरण कार्य 20 नवम्बर से घर-घर सम्पर्क कर किया जाएगा। जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल  नौ लाख 66 हजार से अधिक मतदाता इस बार मतदान करेंगे |
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

29 नवंबर तक बंद रहेगी मंडी

विदिशा 19 नवंबर, 21 से 25 नवंबर तक और 27 से 29 नवंबर तक मंडी में अवकाश रहेगा  मंडी सचिव कमल बगवईया ने बताया कि 19 नवंबर को देवउठनी ग्यारस का स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी, 22 को विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी, 23 गुरुनानक जयंती, 24 को चौथा शनिवार, 25 को रविवार का अवकाश रहेगा। इसी तरह 27 नवंबर से 29 तक विधानसभा निर्वाचन में मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी होने से अवकाश रहेगा।...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर

जल्द आएगा 100 रुपए का एक और नया नोट

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक की आज चल रही अहम बैठक में आज भारतीय रिजर्व बैंक 100 रूपए का नया नोट जारी कर सकता है  100 रुपए के नोट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसको आपको संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी. यह न तो वह फटेगा, न ही कटेगा. आप इसे किसी भी तरह अपनी जेब पर रख सकेंगे. यह पानी में डालने पर गलेगा भी नहीं. इसका कारण यह है कि नए नोट पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा. जहां तक डिजाइन का सवाल है तो नए नोट की डिजाइन बिल्कुल पुराने नोट की ही तरह होगी लेकिन इसमें कई नई खासियत होंगी. नया वाले नोट पर वार्निश पेंट लगा होगा जिससे यह लंबे समय तक चलेगा. नया नोट करीब करीब सात साल तक टिकेगा. पानी हो या केमिकल किसी का भी इस पर असर नहीं पड़ेगा. नए नोट के खराब होने का खतरा 170% कम होगा. हालांकि इसे बार-बार मोड़ना आसान नहीं होगा क्योकि इससे फटने का खतरा बढ़ सकता है. नोट का साइज बिल्कुल 100 रुपए (बैंगनी नो...