Saturday, October 18

राहुल जहां जाते हैं वहां के कांग्रेस के प्रत्याशी का हारना तय हैं – योगी आदित्यनाथ

yogi_adityanath_photo1_3393106_835x547-mगंजबासौदा | शैलेन्द्र विश्वकर्मा | आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंजबासौदा के विधायक प्रत्याशी श्री मति लीना जैन टप्पू के समर्थन में गंजबासौदा के नेहरु चौक पर जनसभा  को संबोधित किया | वह  यहाँ करीब दोपहर 1 हेलीकाप्टर के द्वारा पहुचे जनसभा को संबोधित करते हुये कहा की राहुल गाँधी  जहां पर भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जाते हैं वहां के कांग्रेस प्रत्याशी का हारना तय हो जाता हैं | इसके साथ ही  कहा  की मुझे पता हैं कि  राहुल गाँधी कल गंजबासौदा आये थे और उन्होंने कहा था के  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिन मे किसानो का कर्ज माफ़ कर देंगे तो मैं उनसे पूछना कहता हूँ की राहुल जी पंजाब और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को आये हुये काफी समय हो गया है तो वहा के किसानो का कर्ज माफ़ क्यों  नहीं हुआ | योगी जी यहाँ पर करीब 30 मिनिट रुके और उसके बाद हेलीकाप्टर द्वारा रबाना हो गए |