Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
जासूसी प्रकरण में सनसनीखेज खुलासे
नई दिल्ली। मंत्रालयों में जासूसी प्रकरण में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। वित्त मंत्री के बजट भाषण के अंश भी लीक हुए दस्तावेज में शामिल हैं। पुलिस ने इनकी फोटोकॉपी जब्त की है। बरामद हुई तीन डायरियों से ये राजफाश हुआ है। इसमें कई अहम नाम और फोन नंबर दर्ज हैं। जांच में पता चला है कि पेट्रोलियम ही नहीं वित्त, कोयला और रक्षा मंत्रालय में भी सूचनाएं लीक हुई हैं।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार देर शाम तेल और प्राकृतिक गैस व्यवसाय से जुड़ी नामी कंपनियों के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सुबह निजी ऊर्जा सलाहकार कं पनियों के दो एक्जीक्यूटि्व सहित इस मामले में अब तक 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। संभावना है कि अब इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। पुलिस ने आरआईएल के शैलेष सक्सेना, एस्सार के विनय कुमार, केयन्र्स के केके नाईक, जुबिलेंट एनर्जी के सुभाष चंद्रा और रिला...










