Monday, September 22

INS सिंधुघोष को नौका ने टक्कर मार दी

navyheader-1424628462नई दिल्ली। भारतीय नौसेना में दुर्घटना का एक और मामला सामने आया है। इस दुर्घटना में नौसेना की पनडुब्बी “सिंधुघोष” को गुरूवार रात को पेरिस्कोप की नियमित अभ्यास के दौरान एक मछली पकड़ने वाली नौका ने टक्कर मार दी है। हालांकि इस एक्सीडेंट में सिंधुघोष के अधिक क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

इस मामले को लेकर नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि, गरूवार-शुक्रवार की रात को नियमित अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ। अभ्यास के दौरान गहरा अंधेरा रहता है। साथ ही उन्होंने बताया कि पनडुब्बी हादसे के बाद मंुबई डॉकयार्ड पर वापस आ गयी है और उसकी मरम्मत जल्द ही कर दी जायेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल भी सिंधुघोष एक हादसे का शिकार होने से बच गई थी। नौसेना के दूसरे पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न में पिछले साल हुए हादसे में जहरीली गैस फैलने की वजह से दो नौसैनिकों की मौत हो गई थी। जबकि 2013 में हुए एक भयानक हादसे में आईएनएस सिंधुरक्षक में तीन अधिकारी सहित 15 नौसैनिकों की मौत हो गई थी