Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर
शेर-बाघ यूं करते हैं अटैकलोहे के पिंजरे में कैद रहते हैं लोग,
ये फोटो चीन के चॉंगकिंग सिटी के लेहे लेडू चिड़ियाघर की है। इस जू में लोगों को लोहे के पिंजरे और बसों में बंद कर जानवरों को करीब से देखने का मौका दिया जाता है। इस दौरान ये खतरनाक जानवर लोगों के हाथों में मौजूद फ्रेश मीट के टुकड़े को पाने के लिए उन पर अटैक की कोशिश भी करते हैं।
कैसे इन जानवरों को लोग खिलाते हैं फ्रेश मीट?
बता दें कि पहले इस जू में मीट के टुकड़े को गाड़ियों के बाहर बांध दिया जाता था, लोगों को अंगुलियां बाहर निकालने पर भी मनाही थी। हालांकि, अब ऐसा नहीं है। पिछले 8 जनवरी से अब टूरिस्ट एक होल के जरिए अपने हाथों से इन जानवरों को फ्रेश मीट खिला सकते हैं। मीट खाने के लिए ये खतरनाक जीव गाड़ियों की तरफ दौड़े चले आते हैं।
चिड़ियाघर के एक अधिकारी का कहना है कि जू के अंदर सफेद शेर, बंगाल टाइगर्स, अफ्रीकी शेर और भालू के अलावा कई अन्य जानवर मौजूद हैं। इनके पास जाना बेह...










