Thursday, October 30

मुशर्रफ ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- मसले सुलझाने का दिखावा करते हैं मोदी

इस्लामाबाद. परवेज मुशर्रफ ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी मुद्दे सुलझाने में यकीन रखते थे। मोदी में ऐसा नहीं है। लाहौर विजिट भी उसमें से एक है।
कहां और किस बात को लेकर साधा निशाना…

betwaanchal news
betwaanchal news
– पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ” मोदी लीडरशिप की पुराने पीएम से तुलना करते हुए कहा कि मनमोहन और वाजपेयी साहब मुद्दे सुलझाने को लेकर गंभीर थे।”
– ”वाजपेयी के दौर में भारत-पाक संबंध काफी बेहतर थे। वही काम मनमोहन की गवर्नेंस में भी हुआ।”
– ”मोदी ने इस काम को आगे नहीं बढ़ाया। जबकि एक अच्छे नेता को हमेशा फ्लेक्सीबल होना चाहिए।”
– ”मुशर्रफ ने ये भी कहा कि दिल्ली और बिहार चुनाव में हार से भारत में मोदी की पॉपुलैरिटी घट रही ह
– मुशर्रफ ने कहा, ” भारत को पठानकोट हमले पर ओवररिएक्ट नहीं करना चाहिए।”
– ”उसे समझना चाहिए कि दोनों देश टेररिज्म की मार झेल रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार द्वारा इस्लामाबाद पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।”
‘मोदी अफगानिस्तान में क्या बोले और क्या किया’
– मुशर्रफ ने कहा कि लाहौर आने से पहले मोदी अफगानिस्तान में पाकिस्तान की बुराई करके आए थे। यह उनका कैसा रवैया है।
– पाकिस्तान को भला-बुरा कहने के बाद आप रिश्ते बेहतर करने के लिए लाहौर चले आए।