Thursday, October 30

ये पुलिस अफसर, कर चुका है 80 से ज्यादा एनकाउंटर

मुंबई. मुंबई पुलिस के सस्पेंडेड सब इंस्पेक्टर दया नायक को बहाल कर दिया गया है। डीजीपी प्रवीण दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है। 80 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके नायक को पिछले साल जुलाई में सस्पेंड कर दिया गया था।
जानिए किस आरोप में सस्पेंड हुए थे दया नायक….daya-nayak_1452548841 copy
नायक को 2006 में अंडरवर्ल्ड से संबंध और आय से अधिक संपत्ति के आरोप के बाद निलंबित किया गया था।
– एसीबी ने जांच की लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला ।
-इसके पहले उन्हें नागपुर में पोस्टेड किया गया था, लेकिन उन्होंने पदभार नहीं संभाला इसके चलते उन्हें हटा दिया गया था।
– हालांकि नायक का कहना है की उन्हें ऑर्डर की कॉपी अभी नहीं मिली है। उन्हें उत्तर पश्चिम विभाग में तैनात किए जाने की खबर है।
बॉलीवुड में बनी फिल्में
दया नायक के किरदार को कई बार फिल्मी पर्दे पर भी उतारा गया। बॉलीवुड में इनपर कई फ़िल्में बनाई गईं। कई टीवी सीरियल में भी इनके नाम के किरदार नज़र आते रहे।
होटल में करते थे काम
दया मूलतः कर्नाटक के हैं। घर की आर्थिक स्थिति खराब थी इसलिए सातवीं तक कन्नड़ स्कूल में पढ़ने के बाद वे सन 1979 में मुंबई में आए। यहां वे एक होटल में काम किया करते थे। होटल का मालिक दया को मेहनताना दिया करता था। उन्होंने ही दया को ग्रैजुएशन तक पढ़ाया। पुलिस की नौकरी लगने के पहले तक दया ने आठ साल होटल में काम किया। वहीं, कुछ समय तक उन्होंने 3000 रुपए प्रति माह पर प्लम्बर की नौकरी भी की थी।