जींद. यहां के तलौडा गांव में मंगलवार को हुई सरपंच की हत्या के पीछे वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। सरपंच राकेश यादव की हत्या का आरोप चुनाव हारने वाले कैंडिडेट के परिवार पर लगा है।
– गांव में 10 जनवरी को पहले दौर के पंचायत चुनाव में सरपंच पद के कैंडिडेट के रूप में राकेश यादव की जीत हुई थी।
– सतबीर नाम के कैंडिडेट को 30 वोटों से हराकर राकेश सरपंच बने थे।
– मंगलवार सुबह राकेश यादव पर किसी ने फायरिंग कर दी, गंभीर हालत में उसे जींद के सिविल अस्पताल ले जा गया, जहां उसकी मौत हो गई।
– राकेश के घर वालों का आरोप है कि हार से बौखलाए सतबीर के परिवार के एक व्यक्ति ने राकेश पर फायरिंग की है।
– बताया जा रहा है कि राकेश की पीठ में रीढ़ के ठीक पास एक गोली लगी, जो उसकी मौत का कारण बन गई।
– इस मामले में सतबीर, उसके बेटे विजय, सतबीर के भाई रामनिवास और जगजीवन नाम के शख्स के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया गया है।

