Thursday, October 30

खाक हुई फैक्ट्री, सड़कों पर बह गया तेल

अलवर-जयपुर। अलवर की एक वनस्पति घी व सरसों तेल तैयार करने वाली फैक्ट्री मंगलवार तड़के धू-धू कर जल उठी। आग पर 17 दमकलों ने सात घंटे में काबू पाया गया। फैक्‍ट्री मालिकों के अनुसार आग से 14 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग ने पूरी फैक्ट्री को लपेटे में ले लिया था और काफी ऊंचाई तक आग की लपटें उठीं थीं।

Betwaanchal news
Betwaanchal news
सड़कों पर बहा तेल तो आग पर काबू पाना हो गया मुश्किल….
घटना अलवर के पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित दीपक वेजप्रो फैक्ट्री की है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जैसे ही आग की चिंगारी निकली वह देखते ही देखते लपटों में तब्दील हो गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक कमरे से निकली लपटें, एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे में लगती चली गईं और फैक्ट्री के ज्यादातर हिस्से को कब्जे में ले लिया। आग लगने के कारण आसमान में धुएं के गुबार काले बादलों के रूप में छा गए थे।