Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
बजट 2015: थोड़ा मोदी इफेक्ट, थोड़ा जेटली विजन
नई दिल्ली
मोदी सरकार के पहले आम बजट में जहां पीएम मोदी का इफेक्ट नजर आया, वही वित्त मंत्री अरुण जेटली का विजन पूरी तरह से उभरकर सामने आया। बेशक बजट पर पीएमओ का कंट्रोल रहा, पर कई मामलों में जेटली की विजन साफ तौर पर दिखा है ।
मोदी इफेक्ट:
पब्लिक इनवेस्ट: मोदी की चाहत थी कि हर सेक्टर में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बढ़े, ताकि देश में कैपिटल फ्लो बढ़े, टेक्नॉलजी एडवांस हो और प्रॉजेक्ट पूरा होने में देरी न हो। यही कारण है कि बजट में साल 2015-16 में पब्लिक इनवेस्ट का टारगेट 1.25 लाख करो़ड़ रुपये रखा गया है। इसमें शहरी इंफ्रास्ट्रक्टर के लिए 25,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
देखेंः बजट में किस बात पर खिल गईं मोदी की बांछें
मेक इन इंडिया का जोर: बजट में मेक इन इंडिया का पूरा जोर देखने को मिला है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में कई प्रावधान किए हैं। स...










