Monday, September 22

मध्य प्रदेश में 10 करोड़ मूल्य की नशीली दवाएं जब्त

images (1)

 

भोपाल मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर नारकोटिक्स विभाग और रेलवे सुरक्षा बल ने 25 किलो नशीली दवाओं (ड्रग्स) के साथ केरल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन नशीली दवाओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये अनुमानित है।
नारकोटिक्स विभाग के निदेशक (डायरेक्टर) बी. आर. मीणा ने पत्रकारों को शुक्रवार को बताया है कि नई दिल्ली से चेन्नै जा रही केरला एक्सप्रेस में दो तस्करों के मय नशीली दवाओं के यात्रा करने की जानकारी मिली। इसी आधार पर दो तस्करों को 25 किलो नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया।

मीणा के अनुसार, यह नशीली दवाएं चेन्नै से देश से बाहर ले जाने की योजना था। दो तस्करों के पास से बरामद नशीली दवाओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत आठ से 10 करोड़ रुपये है। दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।