गंजबासौदा | भोपालके एनआरएचएम संयुक्त संचालक डा. कीर्ति डाले के साथ आया पांच सदस्यीय दल शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से कम्प्यूटर में दर्ज रिकार्ड की जांच करता रहा। यह दल शासकीय जन चिकित्सालय में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत किए गए कार्यों, सुविधाओं सहित भुगतान की जांच बारीकी से करता रहा। इसके अतिरिक्त टीकाकरण और पल्सपोलियो अभियान की भी समीक्षा की गई।
दल के साथ आए विशेषज्ञों ने अस्पताल के कर्मचारियों को विस्तार से समझाया कि वह कैसे जमा खर्च करें और सामग्री का सारणीकरण स्टाक आदि पर कार्य करें। इससे की अस्पताल का पूरा रिकार्ड, योजनाओं पर किए जा रहे कार्य सहित सामग्री को ऑनलाइन देखा जा सके। संयुक्त संचालक ने अस्पताल के प्रभारी सहित सभी डाक्टरों की बैठक ली। इसमें समस्याओं से लेकर उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई