Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
विदिशा- तीसरी लाइन की तैयारियों में तेजी
बुधवार को आरवीएनएल के अधिकारियों के प्लेटफार्म क्रमांक 3 तरफ रोड पर मार्किंग का काम शुरू किया है। यहां एक तो फुट ओवर ब्रिज का एक्सटेंशन कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे की तीसरी लाइन भी बिछाई जाएगी। दोनों कार्य साथ-साथ चलेंगे। एफओबी का एक्सटेंशन होने से रेलवे की तीनों लाइनें और एक लूप लाइन सभी ऊपर से कवर हो जाएंगी। यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा मिल जाएगी। अब शहरी इलाके में तीसरी लाइन का काम तेज हो गया है।
एफओबी के ऊपर लग रहे ब्लाक टाइल्स : पुराने फुट ओवर ब्रिज के ऊपर पुराना फर्श उखाड़ दिया गया है। उसके ऊपर नए सिरे से ब्लाक टाइल्स लगवाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 के नीचे की ओर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे पुराने बेसमेंट को तोड़कर नया मजबूत बेसमेंट तैयार किया जा रहा है। इससे इसकी मजबूती और बढ़ेगी।
प्लेटफार...










