ग्वालियर. चार महीने पहले इंजीनियर का अपहरण कर चर्चा में आए पंद्रह हजार रुपए के इनामी डकैत घीसा बंजारा को पुलिस ने बुधवार की रात को आरोन के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इसके कब्जे से 315 बोर की सिंगल शॉट हैंड मेड बंदूक व बीस राउंड मिले हैं। जबकि इसके तीन साथी पुलिस की घेराबंदी से निकलकर भाग गए।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह और एएसपी क्राइम प्रतिमा मैथ्यू ने बताया कि डकैत घीसा बंजारा ने 13 दिसंबर को शिवपुरी गोपालपुरा के पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन से इंजीनियर पात्रिक खलको और गैंगमैन का अपहरण कर लिया था। दूसरे दिन डकैतों ने फिरौती का संदेश देकर गैंगमैन को छोड़ दिया। इसके बाद डकैत गिरोह इंजीनियर को लेकर जंगलों में घूमता रहा। इसके बाद पांच लाख रुपए की फिरौती का सौदा किया। इसके बाद इंजीनियर को श्योपुर क्षेत्र में छोड़ दिया। तब से ही घीसा बंजारा गिरोह पुलिस के टारगेट पर था।बुधवार की रात को पुलिस को पता चला कि आरोन के सिद्ध खो के जंगल में घीसा बंजारा आया है। रात करीब बारह बजे पुलिस ने जंगल की घेराबंदी की। इस पर घीसा गिरोह सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। कुछ देर बाद घीसा को पकड़ लिया जबकि इसके तीन साथी फेररू बंजारा, बलवीर बंजारा और लालू बंजारा भागने में सफल रहे।