Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
एक फुल ईधन टैंक में दुनिया के 14 देश घूमी ये ऑडी कार –
नई दिल्ली। भला क्या कोई एक फुल फ्यूल टैंक में 14 देशों की दूरी पार कर सकती है, लेकिन दो रेसिंग ड्राइवरों ने ऎसा कारनामा कर दिखाया। कार निर्माता कंपनी ऑडी ने आरएसी नाम की एक ड्राइविंग असिस्टेंस कंपनी के साथ मिलकर एक टैंक फ्यूल में 14 देश घूने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इन दोनों फर्मो की इस कामयाबी को गिनिज बुक ऑफर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
यह भी देखें- 27.3 का माइलेज देगी नई होंडा जैज, जुलाई में होगी लॉन्च
कुल मिलाकर 1685 किमी की यात्रा
इस सफर के लिए अनमॉडिफाइड ऑडी ए6 टीडीआई अल्ट्रा कार को काम में लिया गया। इस सफर के दौरान कार ने कुल मिलाकर 1865 किलोमीटर की यात्रा की पूरी की। इस यात्रा के दौरान 73 लीटर ईधन टैंक वाली इस कार ने 26.87 किलोमीटर प्रतिलीटर का आकर्षक माइलेज दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस यात्रा की शुरूआत 9 जून की सुबह 9:48 पर नीदरलैंड्स के मास्...










