Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज
वर्ल्ड कप में हारी तो पाक टीम पर हुआ मुकदमा
इस्लामाबाद
आईसीसी विश्व कप-2015 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज एक प्रशंसक ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की और वह सुनवाई के लिए स्वीकार भी कर ली गई। याचिका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान और पीसीबी बोर्ड के सदस्य नजम सेठी को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
याचिकाकर्ता रिजवान गुल ने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए न्यायालय से खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच की मांग की है। लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इजाजुल हसन इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करेंगे।
पाकिस्तान को विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैचों में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों उसे 76 रनों से हार मिली तो दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने उसे 150 रनों से हराया था
बहरहाल,...










