Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
सोनी ने पेश किया पहला ‘सिम फ्री’ फोन
नई दिल्ली
मोबाइल मार्केट में सैमसंग और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सोनी ने एक नई तकनीक का सहारा लिया है। एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट (डी 5788) सोनी का पहला सिम फ्री फोन है , जो यूजर्स को उनकी मर्जी के मुताबिक नेटवर्क चुनने की इजाजत देगा।
कंपनी एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट (डी 5788) को 20 अप्रैल को एनटीटी डोकोमो के साथ जापान में लॉन्च करेगी। 27 मार्च से ही हालांकि इसे प्री ऑर्डर किया जा सकेगा।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि यह सोनी की पहली LTE कम्यूनिकेशन 'प्ले सिम' डिवाइस है, जिस पर मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (MVNO) सपोर्ट होगा। इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए रखी गई है।
बात एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट के फीचर्स की करें तो यह ऐंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ओएस पर चलेगा और 4.3 इंच की एचडी स्क्रीन से लैस होगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 2.2 क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्...










