ऐक्ट्रेस लिंजी लोहान ने हाल ही में एक टीवी चैनल की एंकर पर मानहानि का मुकदमा किया है। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के अनुसार, लोहान और उनकी मां दोनों ने मिलकर मैनहटन के हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि टीवी चैनल की एंकर ने टीवी पर सार्वजनिक रूप से कहा है कि लिंजी की मां उनके साथ कोकीन लेती हैं।
इस टीवी शो में पिछले साल चार फरवरी को ऑन एयर हुए एपीसोड में शो की एंकर और सेट पर उनके मेहमान उन पॉप्लयुर सिलेब्रिटीज के बारे में चर्चा कर रहे थे जिनकी मौत अधिक मात्रा में ड्रग्स लेने से हुई। इनमें हीथ लीगर, एन्ना निकोल स्मिथ, एमी वाइनहाउस, माकल जैक्सन और एल्विस प्रीस्ली आदि के नाम शामिल थे। उसी दौरान शो की एंकर फील्ड्स ने कहा था कि लिंजी लोहान की मां उनके साथ कोकीन लेती हैं।
समाचार चैनल फॉक्स न्यूज इस बयान को अपनी ऑफिशल वेबसाइट से हटाने का वादा कर इस मामले पर साल भर पहले ही लोहान और उनकी मां के वकील को माफीनामा भेज चुका है। हालांकि, लोहान का कहना है कि चैनल ने वेबसाइट से बयान नहीं हटाया है।