Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा| मानस भवन मेला ग्राउंड पर नि:शुल्क कराते शिविर
गंजबासौदा| मानस भवन मेला ग्राउंड पर सुबह ६ बजे से आयोजित होने वाले नि:शुल्क कराते शिविर में बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। शिविर का आयोजन स्वजागृति योग समिति द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षक आकाश अग्रवाल और हेमंत विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से बालक बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार करने के साथ ही उनके आत्मबल को जागृत किया जा रहा है। शिविर के प्रति पालकों और बच्चों की रुचि को देखते हुए इसे पांच दिन बढ़ाकर ३० दिन का किया है। इससे इसका समापन २५ मई को होगा।...










