Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
पुराने फ्लैट में आमिर ने रखीं चार लड़कियां, हमेशा रहते हैं साथ!
आमिर खान की जिंदगी में चार नई लड़कियों ने कदम रखा है और ये चारों आमिर के 'दंगल' में उनका साथ दे रही हैं। खबर है कि फातिमा शेख के बाद सान्या मल्होत्रा, ज़ायरा वसीम और सुहानी भटनागर को फिल्म के लिए सेलेक्ट कर लिया गया है।
हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर ने सबसे पहले खबर दी थी कि ऑडिशंस के कई थकाऊ राउंड्स के बाद मुंबई की फातिमा शेख और दिल्ली की ट्रेन्ड बैले डांसर सान्या मल्होत्रा को फिल्म दंगल में आमिर की बेटियों का किरदार निभाने के लिए चुन लिया गया था। अब, खबर मिली है कि फातिमा और सान्या के बचपन का किरदार अदा करने के लिए कश्मीर की ज़ायरा वसीम और दिल्ली की सुहानी भटनागर को साइन किया गया है।नितीश तिवारी निर्देशित यह फिल्म दरअसल हरियाणा के एक गांव बलाली के पहलवान महावीर सिंह की जिंदगी पर बेस्ड है, जिन्होंने अपनी बेटियों को कोचिंग देकर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलवाई थी।
गीता फोगट भारत की ऐसी पह...










