Wednesday, September 24

बरेठ रोड भावसार पुलिया के समीप एक महीने में दूसरी बार पाइप लाइन लीकेज

bpl-n204890-large (1)गंजबासौदा

बरेठ रोड भावसार पुलिया के समीप एक महीने में दूसरी बार पाइप लाइन लीकेज होने से सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। लीकेज के बाद नपा द्वारा मरम्मत कार्य शुरू किया गया। नागरिकों का कहना है कि पाइप लाइन काफी पुरानी है। मुख्य मार्ग होने के कारण दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इससे वाहनों के दबाव के कारण बार-बार लीकेज हो रहा है। सतीश साहू ने बताया कि गर्मी में पाइप लाइन लीकेज होने के से गलियों तक पानी नही पहुंच पाता। इससे वार्ड में जलसंकट की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसी प्रकार अंबेडकर चौक का वाल्व लीकेज होने के कारण पानी व्यर्थ बह रहा था। नपा के जलप्रभारी एलएन नामदेव ने बताया कि दोनों स्थानों पर कर्मचारी भेजकर मरम्मत कार्य शुरू कराया गया हैं।

टोटी से बहकर बर्बाद हो रहा पानी।

वार्ड 12 में एक साल से बंद है हैंडपंप

गंजबासौदा। वार्ड क्रमांक 12 में मनोहर लाल चौरसिया के मकान समीप लगा सार्वजनिक हैंडपंप एक साल से बंद है। हैंडपंप बंद होने के कारण नागरिकों को पानी के लिए भटकना उस समय मजबूरी हो जाती है जब नपा की जल सप्लाई नहीं आती और बिजली बंद रहती है। वार्ड के नागरिक इसी हैंड पंप से पानी भर कर काम चलाते हैं। दिन में आसपास के दुकान मालिक इसी हैंड पंप के पानी का उपयोग करते हैं। सोनू मिश्रा का कहना है कि हैंडपंप एक साल से बंद पड़ा है। लेकिन हैंड पंप की मरम्मत करने नपा से कोई कर्मचारी नहीं आया। वार्ड क्रमांक 12 की पूरी गली में यही एक मात्र हैंडपंप है। वार्ड पार्षद कपिल शर्मा ने बताया कि हैंड पंप मरम्मत के लिए नपा को अवगत कराया जाएगा।