पिछले दिनों ट्विटर पर अपने फैंस को लड़ते देख सलमान खान ने उन्हें डांट लगाई थी और ट्विटर छोड़ने की धमकी दी थी। अब अभिषेक बच्चन ने एक फॉलोअर के कॉमेंट पर जवाब देते हुए अपने परिवार पर कॉमेंट न करने की हिदायत दी है।
दरअसल इस फॉलोअर ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें अभिषेक अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में लिखा था कि अभिषेक अपनी बेटी आराध्या को अपनी फ्लॉप फिल्में दिखाने का इंतजार कर रहे हैं।
फॉलोअर के इस फोटो पर कूल स्वभाव के अभिषेक ने उसे अपनी बेटी आराध्या को किसी भी मसले में न खींचने की हिदायत दे डाली। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आपको मेरी फिल्में पसंद नहीं हैं, कोई बात नहीं। मैं ज्यादा मेहनत करूंगा, ताकि आपको मेरी फिल्में पसंद आएं, लेकिन इस मामले में मेरी बेटी को शामिल करना ठीक नहीं है।’
इसके साथ ही अभिषेक के फैन्स भी उनके समर्थन में उतर आए। हालांकि, बाद में उस फॉलोअर ने ट्वीटर पर से वह फोटो डिलीट कर दी, लेकिन तब तक यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।