Monday, November 10

भोपाल संभाग

Uncategorized, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

भोपाल रेलवे स्टेशन से 17 लाख 20 हजार 200 रुपए नगद बरामद

भोपाल।  भोपाल रेलवे स्टेशन पर  एसएसटी और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक रेल यात्री से 17 लाख 20 हजार 200 रुपए बरामद किए। इस संयुक्त टीम ने राजेंद्र कुमार जैन (63) नामक यात्री से भोपाल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ये रकम जब्त की। आरोपी सागर का रहने वाला है। इस रकम के बारे में पूछने पर आरोपी कोई जबाब नहीं दी पाया राजेंद्र कुमार के पास से 500 रु. के 3366 नोट, 2000 के 7 और 200 रुपए के 116 नोट बरामद किए गए। फिलहाल राजेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है...
Uncategorized, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, विदिशा

रितुज एलिया बीजीपी में शामिल

गंजबासोदा | शैलेन्द्र विश्वकर्मा  कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता रितुज एलिया आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं इसके साथ ही  बीजेपी को गंजबासोदा से अगले चुनाब के लिए एक  दाबेदार और  मिल गया हैं रितुज एलिया के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी  के बड़े नेताओ ने उन्हें बधाई दी हैं रितुज एलिया कई सालो से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हे...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

29 नवंबर तक बंद रहेगी मंडी

विदिशा 19 नवंबर, 21 से 25 नवंबर तक और 27 से 29 नवंबर तक मंडी में अवकाश रहेगा  मंडी सचिव कमल बगवईया ने बताया कि 19 नवंबर को देवउठनी ग्यारस का स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी, 22 को विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी, 23 गुरुनानक जयंती, 24 को चौथा शनिवार, 25 को रविवार का अवकाश रहेगा। इसी तरह 27 नवंबर से 29 तक विधानसभा निर्वाचन में मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी होने से अवकाश रहेगा।...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर

जल्द आएगा 100 रुपए का एक और नया नोट

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक की आज चल रही अहम बैठक में आज भारतीय रिजर्व बैंक 100 रूपए का नया नोट जारी कर सकता है  100 रुपए के नोट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसको आपको संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी. यह न तो वह फटेगा, न ही कटेगा. आप इसे किसी भी तरह अपनी जेब पर रख सकेंगे. यह पानी में डालने पर गलेगा भी नहीं. इसका कारण यह है कि नए नोट पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा. जहां तक डिजाइन का सवाल है तो नए नोट की डिजाइन बिल्कुल पुराने नोट की ही तरह होगी लेकिन इसमें कई नई खासियत होंगी. नया वाले नोट पर वार्निश पेंट लगा होगा जिससे यह लंबे समय तक चलेगा. नया नोट करीब करीब सात साल तक टिकेगा. पानी हो या केमिकल किसी का भी इस पर असर नहीं पड़ेगा. नए नोट के खराब होने का खतरा 170% कम होगा. हालांकि इसे बार-बार मोड़ना आसान नहीं होगा क्योकि इससे फटने का खतरा बढ़ सकता है. नोट का साइज बिल्कुल 100 रुपए (बैंगनी नो...
Uncategorized, गंजबासौदा, विदिशा

नगर पालिका ने पकड़ा पागल सांड

गंजबासौदा| पिछले 2 दिनों से स्टेशन क्षैत्र में उत्पाद  मचा रहे एक पागल सांड को नगर पालिका ने पकड़ लिया है  बताया जा रहा हैं कि ये सांड पछले 2 दिनों से उत्पाद मचा रहा था राह चलते नागरिको को मारकर घायल कर रहा था और सब्जी बिक्रेताओ के ठेले को पलट रहा था, नागरिको और बिक्रेताओ में सांड के चलते काफी भय का माहोल हो गया था नागरिको की शिकायत के बाद नगरपालिका ने इस सांड को पकड़ा |...
Uncategorized, अपराध जगत, लटेरी, सिरोंज

अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार

लटेरी  पुलिस ने शुक्रवार की रात भटोली पंचायत के ग्राम कोकंगड़ में बंदूक व कारतूस के साथ तीन लोगों को पकड़ा। लटेरी थाना टीआई अजय दुबे ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र में कुछ लोग हथियार लिए किसी वारदात के इरादे से घूम रहे हैं। इस सूचना पर टीआई ने एसपी विनीत कपूर के आदेश और एसडीओपी फूलसिंह परस्ते के मागदर्शन में टीआई ने टीम बनाकर क्षेत्र की भटोली पंचायत के ग्राम कोकंगड़ में रात 11 बजे एक मकान की घेराबंदी करते हुए तलाशी लेने पर शाहिद खान निवासी मलनिया के पास से एक छूरी बरामद की। वहीं मकान के नजदीक ही खड़े हनीफ खान और अतीक खान निवासी मलनिया के पास से एक भरमार बंदूक और कारतूस पुलिस ने बरामद किए।पुलिस की इस पूरी कार्रवाई में टीआई के साथ एसआई शिवहर्ष मिश्रा,एएसआई आनंदी लाल यादव,आरक्षक विजय नरवरिया,मुकेश रजक,राहुल मेवाडे,रामू सिंह,नन्नाू लाल की महत्वपूर्व योगदान रहा...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

शराब व्यापारी की कार से मिले 17 लाख

भोपाल। मिसरोद पुलिस ने 11 मील पर पुलिस चैकिंग के दौरान शराब व्यापारी की कार से 17.34 लाख रुपए की रकम बरामद की है। आरोपित शराब व्यापारी ने अपनी पहचान लालघाटी निवासी रूपेंद्र प्रताप मिश्रा रूप में बताई है। बताया जा रहा की आरोपी  कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का भतीजा है। टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक शुक्रवार को 11 मील पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक लग्जरी कार की पिछली सीट में बियर का एक कार्टून रखा था। जिसमें 17.34 लाख बरामद किए गए।...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

मध्यपदेश बिधानसभा चुनाव के चलते सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अरुण जेटली के साथ मिलकर घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं बीजेपी ने  घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र नए दिया है |इस दौरान अरुण जेटली ने कहा की आज कोई नहीं कह सकता के एमपी आज एक बीमारू राज्य हैं कोंग्रेस एमपी को बुरे हाल में छोड़ कर गई थी . कांग्रेस 21000 करोड़ के बजट को छोड़ कर गई थी और आज ये बजट 10 प्रतिशत से अधिक हो गया हैं घोषणा पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नंरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद्र गहलोतए प्रभात झा, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, विनय सहस्त्रबुद्धे, और संबित पात्रा भी मौजूद बीजेपी कार्यालय में मौजूद .  वहीं अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने राहुल की कर्ज माफी का तोड़ भी निकाल लिया है. भाजपा ने किसानों से प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस देने की घोषणा की है. इसके साथ ही विकास के मुद्दे भी बीजेपी के घोषणा पत्र का अहम हिस्सा रहे. पार्टी ने प्रदे...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, रायसेन, लटेरी, विदिशा

15 दिन आगे बढ़ाई अर्ध वार्षिक परीक्षा तिथि

विदिशा। 15 नबंवर से शुरू होने वाली कक्षा 9 से 12वी तक की अर्ध वार्षिक परीक्षाओं का समय आगे बढ़ा दिया गया है। शिक्षा विभाग के कैलेडर और पहले से निर्धारित समय के मुताबिक कक्षा 9वी से 12वीं तक की परीक्षाएं 15 नबंवर से शुरू होनी थी। लेकिन चुनाव के कारण यह परीक्षा आगे बड़ा दी गई है। शिक्षकों की कमीं के चलते 15 नबंवर तक कई स्कूलों में सिलेबस भी पूरा नहीं हो सका। परीक्षा आगे बढ़ाने का एक बड़ा कारण यह भी बना रहा। इसी के चलते परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं...
Uncategorized, गंजबासौदा, भोपाल संभाग

शताब्दी समेत खड़ी रही कई ट्रेने

गंजबासौदा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के सिग्नल विभाग द्वारा की जा रही मरम्मत कार्य के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण शताब्दी समेत कई गाड़ियां बासौदा स्टेशन पर खड़ी रही बताया जा रहा हैं . आज रेलवे स्टेशन के सिग्नल विभाग यानि एस एंड टी विभाग ने किसी मरम्मत कार्य के लिए आज दोपहर में 12 बजकर 25 मिनट पर आगामी 10 मिनट के लिए ब्लाक लिया था। इस ब्लाक के दौरान जब विभागीय तकनीशियन मरम्मत कार्य कर रहे थे। तभी किसी कारण वश बैटरियां ड्रिप करने लगीं, जिससे पैनल लॉक हो गया और ओएचई भी फैल हो गई।ओएचई लाइन में करंट प्रवाह बंद हो जाने के कारण स्थानीय रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रोके रखना पड़ा। उधर मुंबई-गोरखपुर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन और एक मालगाड़ी को भी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ा रखा गया। बाद में इन ट्रेनों को कॉशन देकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया...